Ravindra Jadeja has plucked a stunner to get rid of the Kiwi pacer as India roar back into the match. Wagner pulled it hard and Jadeja managed to pick a miracle after running back from square leg. India need one more wicket. Wagner departs moments after completing 50-run stand with Kyle Jamieson for the 9th wicket.
खेल के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे दशक का सबसे बेहतरीन कैच बताया जा रहा है। कैच लेने के बाद रवींद्र जडेजा ने बताया कि उस वक्त उनके मन में क्या चल रहा था। आखिर किस तरह उन्होंने इस बेहतरीन कैच को पकड़ा। जडेजा ने कहा, मैं उनके ऐसे शॉट खेलने की उम्मीद कर रहा था लेकिन गेंद थोड़ी ज्यादा तेजी से आई। मैंने अपने हाथ को उसी जगह पर बनाए रखा और वो कैच मेरे हाथों में आकर चिपक गई।
#RavindraJadeja #JadejaCatch #INDvsNZ